Nalanda Crime News : नालंदा में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब छोटी-छोटी बातों पर भी खुलेआम घर में घुसकर हथियारों के बल पर मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार का है. जहां एक दर्जन बदमाशों ने आलू-प्याज व्यापारी के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बदमाश हाथ में हथियार लेकर घर से बाहर निकल रहा है. भीड़ से घिरा होने के बावजूद बदमाश हथियार के बल पर आसानी से वहां से निकल जाता है। पीड़ित रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि रविवार को दीपनगर बाजार स्थित पुल के पास दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरैय गांव निवासी शंभू यादव की स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद वह मामूली रूप से घायल हो गए.इसके बाद यह मामला कल ही बंद कर दिया गया. लेकिन, 2 घंटे बाद शंभू यादव फोन कर घर के पास आकर हमला करने की धमकी देने लगा. इसके बाद मैंने मौके पर मौजूद डायल 112 पुलिस को सूचना दी. हालांकि डायल 112 पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सोमवार को अचानक शंभू यादव अपने एक दर्जन सहयोगियों के साथ घर में घुस गये और बेटे-बहू के साथ मारपीट की और आलू-प्याज दुकान से 25 हजार रुपये लूट लिये. आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाश फायरिंग कर मौके से भाग गया। इस मामले में दीपनगर थाना प्रभारी जीतेंद्र राम ने बताया कि मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना हुई है. बदमाशों की हरकतें सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.फिलहाल पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. फायरिंग की बात निराधार है।
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा