Giridih JMM : झामुमो आज गिरिडीह जिले में अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा है. सोमवार को झारखंड विधानसभा के पटल पर पेश किये गये बजट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद काफी उत्साहित हैं. आज पार्टी गिरिडीह में अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसको लेकर जिले के झंडा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और जेएमएम कोटे से कई अन्य मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.बता दें, जेएमएम के 52वें स्थापना दिवस पर यह पहला मौका है जब पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिषद भवन समेत हर चौक-चौराहे व सड़क को हरी लाइट से सजाया गया है.इसके साथ ही जगह-जगह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इसलिए उम्मीद है कि दोपहर 2 बजे से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी. लोग बाइक से जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।