Mithila Wadi Party Padyatra : मिथिलावादी पार्टी द्वारा आहूत मिथिला विकास बोर्ड के साथ पद यात्रा आज 17वें दिन सदर प्रखंड पहुंची. यात्रा का नेतृत्व राजेश मंडल व चुन्नू ने किया. यात्रा खुटवारा, अतिहार, बलहा, भुस्कौल, लोआम, दुलारपुर होते हुए छोटाईपट्टी पहुंची। यात्रा का मुख्य उद्देश्य मिथिला विकास बोर्ड की मांग है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
यात्रा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता विद्या भूषण ने कहा कि : मिथिला विकास बोर्ड के गठन से मिथिला क्षेत्र का विकास शुरू होगा. यह सरकार मिथिला क्षेत्र के प्रति लगातार सौतेला व्यवहार अपना रही है.यह मिथिला विकास बोर्ड (एमडीबी) क्षेत्र के 20 पिछड़े जिलों की जरूरत और वैध अधिकार है। देश के सबसे पिछड़े जिलों की सूची में अररिया, कटिहार, पूर्णिया, बांका, जमुई, बेगुसराय, शिवहर, खगड़िया, सुपौल, किशनगंज आदि का नाम सबसे ऊपर आता है।
एक सामान्य मैथिल सालाना अन्यत्र औसत भारतीय का एक-तिहाई कमाता है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में, एक मैथिल औसत मराठी का एक-चौथाई, एक गुजराती का पांचवां हिस्सा, एक दिल्लीवासी का दसवां हिस्सा, एक केरलवासी का एक-छठा हिस्सा कमाता है। मिथिला क्षेत्र के जिलों की प्रति व्यक्ति जीडीपी पूर्वोत्तर राज्यों के औसत से लगभग आधी है।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही इस यात्रा में सुमित माउबहेटिया,अभिषेक यादव , नवीन सहनी , कृष्ण मोहन झा , नीतीश झा, सत्यम , संजय पंडित समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।