Madhubani News : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट बैरवा स्थित न्यूटन साइंस क्लासेज शिक्षण संस्थान में साइंस टैलेंट टेस्ट में सफल टॉप टेन बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा मोहिनी रानी झा ने किया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक रामनंदन यादव, संस्थापक ध्रुव कुमार एवं सह-संस्थापक सरताज आलम ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पिछले महीने 10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए चार विषयों की परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा में करीब 250 प्रतिभागी शामिल हुए.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसमें 150 बच्चें उत्तीर्ण हुए। वही टॉप टेन में अंकित कुमार प्रधान, चंद्रकांत मणि, शिवम कुमार, चंद्रेश कुमार, आयुष कुमार, सोनम कुमारी, हिमांशु कुमार, जिया शर्मा, आरती कुमारी और सत्यम कुमार समेत अन्य सफल छात्रों को मुख्य अतिथि शिक्षक निरंजन प्रसाद साह, नीरज कुमार, सत्यम मिश्रा व संस्थान के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
निदेशक ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दो वर्ष तक नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. अन्य सफल छात्रों को भी उनकी रैंक के अनुसार विशेष छूट और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और शिक्षा के कई मूल मंत्र दिये. वहीं बच्चों ने शिक्षण संस्थान के इस कार्य की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है.
सुमित कुमार राउत











