Darbhanga News : नहर (जलाशय) के पीछे की जमीन को रोज पब्लिक स्कूल द्वारा भर दिया गया है, उस जमीन को जल्द से जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए अंचल अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.मिथिलावादी नेता अभिषेक कुमार झा ने रोज पब्लिक स्कूल (दरभंगा शाखा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल निकासी के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण नहर और जलाशय को भरकर जलाशय की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इतना ही नहीं उत्तरी भाग में स्थित जलाशय का भी अतिक्रमण कर घेराबंदी कर दी गयी है. सरकारी निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह के नाले, नहर या जलाशय पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है.दरभंगा शहर लगातार जलजमाव, जल सुखाड़ और जल प्रदूषण से जूझ रहा है. इस प्रकार के अतिक्रमण से जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे में अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है, ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही जल जीवन हरियाली योजना सार्थक हो सके.

[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
दरभंगा जिला के रोज पब्लिक स्कूल द्वारा किये गये अतिक्रमित भूमि/नाले का सीमांकन कर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय। सदर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी.