Madhubani News : मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपल्व कुमार ने विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जयनगर अनुमंडल के सभी थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक के दौरान डीएसपी विपल्व कुमार ने मुख्य रूप से लंबित कांडों के निष्पादन पर फोकस किया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
साथ ही उन्होंने होली पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये. डीएसपी ने होली व रमजान त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया. त्योहार के दिन हंगामा करने और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया।चोरी-छिपे शराब बेचने व पीने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान डीएसपी ने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से थाना क्षेत्र में दर्ज कांडों के अलावा अब तक निष्पादित कांडों की संख्या के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी. शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया. अपराध नियंत्रण की दिशा में उन्होंने थानाध्यक्षों को पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया तथा रात्रि गश्ती पर भी विशेष जोर दिया.उन्होंने होली व रमजान त्योहार को देखते हुए शराब तस्करों पर विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. डीएसपी ने कहा कि सीमा से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखें ताकि धंधेबाजों के मंसूबे सफल न हो सकें.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस मौके पर जयनगर थाना प्रभारी अमित कुमार, देवधा थाना प्रभारी प्रीति भारती, लदनियां थाना प्रभारी धनंजय कुमार, बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सुमित कुमार राउत | मधुबनी











