Gangster Aman Sahu Encounter : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजधानी से सटे बुढ़मू प्रखंड के मटवे गांव में अमन के पिता निरंजन साहू ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ज्यादातर लोग गैंगस्टर अमन साहू के करीबी और दोस्त थे. जितने मुंह उतने तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं। कुछ लोगों के मुंह से बस यही बात निकली कि यही अपराधी का अंत है. मौके पर अमन साहू के पिता ने कहा कि प्लानिंग के तहत उनके बेटे की हत्या की गयी है. पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आपको याद दिला दें कि पिछले मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था. उनकी हत्या पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी धौड़ा इलाके में की गयी थी.अमन को रायपुर जेल से रांची सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए एटीएस की टीम पलामू के रास्ते रांची आ रही थी. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. इधर, पिछले बुधवार को मारे गये अमन साहू के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनकी हत्या की गई है, उसी तरह पुलिस उनके शव को भी घर ले जाए.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं, कल देर शाम अमन साहू के चचेरे भाई कृष्णा साहू, उनके दोस्त शंकर जयसवाल, अमन साहू के बहनोई संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी को गैंगस्टर का शव मिला था. आज यानी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.



















