PATNA NEWS: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh)ने कहा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बस कुछ दिनों के मेहमान,बिहार में गिर जाएगी सरकार

इसको लेकर जदयू ने कहा की कभी भी कैमरों पर गिरिराज सिंह(Giriraj Singh) के मुँह से अच्छा शब्द नहीं निकलता है ये हमेशा हिंदू मुस्लिम की बात करेंगे नहीं तो गिराने उठाने की बात करेंगे! इनको अपना चिंता करना चाहिए! इनको अपने अंतर आत्मा में झांकना चाहिए चुनाव के वक़्त नीतीश कुमार से केसे गए थे गिरिराज सिंह आशीर्वाद लेने! – हेमराम, जदयू प्रवक्ता

वहीं राजद ने गिरिराज सिंह को चेताते हुए कहा गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री रहने लायक नहीं है! गिरिराज सिंह को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है और केंद्रीय मंत्री होकर ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान देते हैं इन्हें न अपने समाज की चिंता है न अपने विभाग की चिंता है न बिहार के विकास की चिंता है – एजाज़ अहमद, प्रवक्ता, राजद

वही इन सभी मामलों को लेकर भाजपा ने एक बार फिर इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बस कुछ ही दिन का मेहमान हैं अगर हमारे बड़े नेता ने कहा है तो कुछ सोच समझकर ही कहे होंगे बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जाना तय है! – पूनम सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी