Happy Holi 2025 : जब कड़ी मेहनत का सम्मान किया जाता है तो अच्छा लगता है।’ ऐसा ही एक खास मौका पटना के पटेल नगर में हुआ. होली की पूर्व संध्या पर बिहारी रनर फाउंडेशन की ओर से सुबह-सुबह गांधी मूर्ति, पटेल नगर स्थित एनर्जी पार्क में भव्य होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
मैराथन में शानदार प्रदर्शन करने वाले धावकों को बिहारी रनर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सम्मानित किया गया.मैराथन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धावकों में शशिकांत कुमार, अंबिता वर्मा, वीणा कुमारी, गीतांजलि, इंद्राणी और तनुजा सहित अन्य शामिल थे।
पंकज ने सभी धावकों को आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी।कोच गोविन्द पांडेय ने भी सभी धावकों को हमेशा फिट रहने और कड़ी मेहनत करने की बात कही। इनसे पहले बिहारी रनर फाउंडेशन के संचालक कोच गोविन्द पांडेय को शॉल पहनाकर फूल माला से सम्मानित किया गया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
होली मिलन समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं. सभी ने इस उत्सवी माहौल का खूब लुत्फ उठाया.