Chatra Crime News: चतरा सदर थाना क्षेत्र के दीभा मुहल्ला छठ तालाब निवासी एक नवविवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में पंखे में लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक मधुलता कुमारी के पति राजेश दत्त शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे क्षुब्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने सदर थाना पुलिस को जानकारी दी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.हालांकि इस मामले में मृतका के पिता हजारीबाग जिले के झरपो गांव निवासी अशोक कुमार पांडे ने अपने दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.मृतकों में पति के अलावा ससुर रमेश दत्त शर्मा, सास माया देवी, देवर राकेश पांडे और रमन पांडे शामिल हैं.
थाने को दिए आवेदन में मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि मधुलता की शादी पिछले साल जुलाई 2024 में राजेश से हुई थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, जिसके बाद उसका दामाद अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगा.उसे लगातार पीटा जा रहा था. इस संबंध में कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई. आख़िरकार उसके ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली. मृतिका के पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, जिसका उनकी बेटी लगातार विरोध कर रही थी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस संबंध में थाना प्रभारी विपीन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.