Madhubani: जयनगर के विद्यानगर में “द फाउंडेशन कैरियर इंस्टिट्यूट” का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव यादव, गब्बर सिंह, पवन यादव, संस्थान के डायरेक्टर सुशील कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर ए.एन. अमर और सारथी रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर संस्थान का शुभारंभ किया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बहुमूल्य रत्न है, जिसके बिना जीवन अधूरा रह जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा की आवश्यकता है, जिसे “द फाउंडेशन कैरियर इंस्टिट्यूट” द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
संस्थान के डायरेक्टर सुशील कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर ए.एन. अमर और सारथी रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि यह जयनगर में अपनी तरह का पहला संस्थान है, जहां कक्षा सातवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्री-फाउंडेशन कोर्स की पढ़ाई की जाएगी। यह कोर्स विशेष रूप से नीट और जेईई मेन की तैयारियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षाविद्, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। यह संस्थान जयनगर के विद्यार्थियों के लिए एक नई शैक्षिक क्रांति की शुरुआत करेगा और उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेगा।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]












