Bipin Mishra Shoot out case: कोयला व्यवसायी बिपिन मिश्रा पर गोली चलाने वाले शूटर प्रेम पांडे को रांची पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर बीआइटी ओपी क्षेत्र से हमले में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गयी है.जबकि घटना में शामिल एक शूटर और एक बाइक सवार अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वही रांची पुलिस ने शूटरों को बाइक और हथियार मुहैया कराने वाले शख्स को भी हिरासत में लिया है.
ALSO READ : Bihar police vacancy 2025: आवेदन से पहले देखें जरूरी दस्तावेजों की सूची
जानकारी के मुताबिक एसआईटी की छह टीमों में से एक ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसे पकड़ा है.हालांकि, रांची पुलिस ने किसी शूटर के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है और शूटरों की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.जानकारी के अनुसार 7 मार्च को बिपिन मिश्रा बरियातू गर्ल्स स्कूल के पास बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे. उसी समय अमन साहू के दो गुर्गों ने उस पर हमला कर दिया था ।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जबकि तीसरा बदमाश बाइक लेकर गली में खड़ा था। पुलिस जांच में है पता चला था कि हमले के बाद अपराधी कोकर के डीआइजी ग्राउंड होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग गये थे.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]


















