Ranchi News : महाराष्ट्र में चल रहे 67वीं स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप(School National Boxing Championship) में झारखंड(Jharkhand) ने दो पदक झटक लिए हैं। अंडर 17 ग्रुप में संतोष महतो(Santosh Mahato) ने सिल्वर मेडल जीता है वहीं अंडर-19 कैटेगिरी में रोहित कुमार(Rohit Kumar)ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
बॉक्सिंग अंडर-19 और अंडर-17 पहली बार आया है मेडल
बतातें चलें कि स्कूल नेशनल बॉक्सिंग (School National Boxing Championship)के इतिहास में पहली बार अंडर-19 और अंडर-17 में मेडल झारखंड(Jharkhand) को मिला है। सिल्वर पदक और कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करने पर कई लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती पर युवा लेखक को किया गया सम्मानित
जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग(Department of School Education and Literacy) के शिक्षा सचिव के रवि जी, एसपीडी किरण कुमार पासी जी, धीर्सेन ए सोरेंग जी, बादल कुमार जी, द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोच बीबी मोहंतीजी, टीम मैनेजर सह कोच अनुपम तिवारी, प्रवीण यादव, शशिकांत सिंह,जगदीश यादव और कोषांग के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।