Anganwadi workers strike : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सेविकाओं ने छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना की अध्यक्षता अंजली कुमारी ने की.डायरेक्टर मनोरमा देवी ने ऐसा ही किया. वहीं विरोध प्रदर्शन में सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाये.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस मौके पर मौजूद अंजली कुमारी ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार से है, यह गूंगी बहरी सरकार हमें नजरअंदाज कर रही है.कुमारी ने बताया कि हम सरकार से छह सूत्री मांग कर रहे हैं – गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में सेविका-सहायिका का सरकारीकरण किया जाये, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रेच्युटी लागू किया जाये, एफआरएस के तहत टीएचआर करने का आदेश रद्द किया जाये.पोषण ट्रैकर पर काम करने के लिए नया 5जी मोबाइल सेट दिलाने और रिचार्ज के लिए सालाना 5000 रुपये देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.
Also Read: Darbhanga News: चिराग पासवान ने फिर अपनी ही सरकार की नीति पर उठाए सवाल, बिहार अब भी पिछड़ा राज्य
वही इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनु कुमारी, अफसाना खातून, दिव्या कुमारी, विनीता देवी, उर्मीला देवी, नागदा खातून एवं सेविकाएं उपस्थित थीं।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट