Bihar Diwas 2025 : Bihar के राजधानी पटना में Bihar Diwas के मौके पर भव्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम 22 से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान , रवींद्र भवन, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल , में होगी और देशभर से नामचीन कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे । बिहार दिवस की थीम ” उन्नत बिहार, विकसित बिहार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और समारोह में शामिल होंगे।
संगीतकार अभिजीत भट्टाचार्य 22 मार्च को संगीत का जादू बिखरें
उद्घाटन समारोह के बाद पोपुलर संगीतकार अभिजीत भट्टाचार्य अपने सुरों से हजारों दर्शकों का मन मोह लेंगे। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया और अपने लगाओ बिहार के प्रति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “अरे वाह, बिहार तो मेरा ननिहाल है! आई लव यू बिहार…”
[ruby_related heading=”More Read” total=5 layout=1]
23 मार्च को बांध जाएगी समा जब होगा शास्त्रीय, गजल, सूफी और नृत्य का संगम
23 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह बघेल और ऋतिक राज अपनी प्रस्तुतियां देंगे । ये कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रस्तुत की जायेगी। प्रतिभा सिंह अपने गजल और शास्त्रीय संगीत से लोगों का मन मोह लेगी । वहीं आलोक राज और अशोक कुमार प्रसाद सुगम संगीत का प्रस्तुति श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में देंगे। नीलम चौधरी कथक नृत्य करेंगी और ज्योति नूरां सूफी गायन होगा. रवींद्र भवन में मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित होंगे. जिसमें देशभर के नामचीन कवि और शायर शिरकत करेंगे.
24 मार्च को सलाम अली की मंत्रमुग्ध आवाज और होगा कार्यक्रम समाप्त
कार्यकर्म का अंतिम दिन यानी 24 मार्च को होगा समापन समारोह जो दर्शकों के लिए यादगार लम्हा होगा । ‘ इंडिया आईडल ‘ फेम सलमान अली अपने आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे । वहीं रवींद्र भवन में हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा. जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा और उनकी टीम अपनी शानदार कविताओं से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी. Bihar दिवस 2025 के ये तीन दिन संगीत, नृत्य, हास्य और कविताओं का अनूठा संगम होंगे. पटना शहर इस भव्य आयोजन का गवाह बनेगा.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]