Ranchi Bandh News : सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर बुलाए गए रांची बंद का असर कई इलाकों में दिख रहा है. बंद समर्थकों ने लोवाडीह चौक के पास वाहनों को रोक दिया है. वे जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.वहीं, कांके में भी स्थिति ऐसी ही है. बंद समर्थकों ने मुख्य सड़क पर यातायात रोक दिया. मुख्य चौक चौराहों की दुकानें बंद हैं. वहीं, सिरमटोली चौक पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. स्टेशन की ओर जाने वाले ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य दिनों की तरह है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है
सिरम टोली स्थित सरना स्थल से रैंप हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में संगठनों के लोग जयपाल सिंह स्टेडियम के पास जुटे.इसके बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. यहां मशाल जलाकर शनिवार को रांची बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.
Also Read: राजगीर के नौलखा मंदिर में भीषण लूट, नाइट गार्ड पर धारदार हथियार से हमला





















