IND vs SA 2025 : एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आपस में मैच खेलेंगी. आपको बता दें कि 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी.भारतीय टीम को इस साल वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीकी टीमों की मेजबानी करनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने कार्यक्रम तय कर लिया है। भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इसके बाद भारत नवंबर 2025 में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगा.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. गुवाहाटी में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक खेला जाएगा.
Also Read: Kishanganj News: किशनगंज के एक व्यक्ति की बंगाल में हुई हत्या…परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
30 नवंबर को रांची में होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची (JSCA क्रिकेट स्टेडियम) में होगा. जबकि दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 मैच क्रमश: 9, 11, 14, 17, 19 दिसंबर को कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.





















