Madhubani: अयाची नगर युवा फाउंडेशन और द हिमालयन पब्लिक स्कूल, बिट्ठो के संयुक्त तत्वावधान में 45वां विशाल रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि कर्नल नितिन झा (कमांडिंग अफसर, 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी), डॉ. विद्यनानंद झा (पूर्व विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र), सुबेदार कुलदीप राज, स्पाई व्यू न्यूज के प्रधान संपादक उदय कुमार झा, विद्यालय निदेशक संजीव कुमार मन्ना, प्रिंसिपल पंकज झा, सखी बहीनपा की छाया मिश्रा और अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश
इस शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस अवसर पर कर्नल नितिन झा ने संगठन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जरूरतमंदों को जीवनदान देने का कार्य करते हैं।
डॉ. विद्यानंद झा ने कहा कि यह संस्था निरंतर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है और उन्हें जागरूक बना रही है। अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला के थैलेसीमिया पीड़ितों को परेशानी न हो, इसके लिए संगठन ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
रक्तदाताओं का सम्मान
शिविर में रक्तदान करने वालों में शिल्पी झा, तन्नू मंडल, दमन जी झा, प्रमोद ठाकुर, सुजीत झा, अरविंद कुमार, रामनारायण शर्मा, शेखर झा, विकास मंडल, मोनू मंडल, नीतीश यादव, अजय कामाती, विजय मंडल, दीपक झा, साकेत मिश्रा, पंकज झा, सुरेश महतो, रमेश चौधरी, अजीत मंडल, अमित ठाकुर, बैद्यनाथ चौपाल, कमलदेव यादव, शिवनाथ झा और अंकित मंडल शामिल थे।
शिविर में सदर ब्लड बैंक के डॉ. जीतन कुमार, कंचन कुमारी, संगीत कुमारी और मणिशंकर कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने रक्तदान प्रक्रिया का सफल संचालन किया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
यह शिविर न केवल रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए भी आयोजित किया गया। आयोजनकर्ताओं ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया और भविष्य में भी इसी तरह की पहल जारी रखने का संकल्प लिया।











