Chaitra Navratra: हर हर महादेव व मां दुर्गा की जयजयकार के साथ बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के खगरैठा, बिस्फी, मोयन सहित जगवन गांव में चैती नवरात्रा के पावन अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में कुल 501 कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं, जिन्होंने पारंपरिक विधि-विधान के साथ कलश यात्रा को सम्पन्न किया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
कलश यात्रा के दौरान दर्जनों पंडितों की उपस्थिति में कन्याएं याज्ञवल्क्य आश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने पवित्र सरोवर से जल भरकर विधिवत पूजन किया। इसके बाद पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए वे कलश को पूजा स्थल पर वेद मंत्रों के उच्चारण एवं विद्वानों की उपस्थिति में स्थापित किया गया।
मोयन चौक पर 251 कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा
बिस्फी पंचायत के मोयन चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं ने बोली लगाई, जिसमें भरण टोल निवासी हेमंत यादव की पुत्री सलोनी कुमारी ने 31,000 रुपये की बोली लगाकर प्रथम कलश प्राप्त किया। वहीं, रंजीत यादव की पुत्री मधु कुमारी ने 23,000 रुपये देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सुखी यादव की पुत्री किरण कुमारी ने 2,100 रुपये में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
विद्यापति प्रेस क्लब के सचिव राकेश यादव ने प्रथम कलश देखकर इस भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की।
जगवन मेला अध्यक्ष पवन मिश्र ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से चैत्र नवरात्र के अवसर पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस आयोजन में रौशन यादव, नसीब यादव, सतीश कुमार, नीतीश यदुवंशी, गौतम प्रिंस, रूपेश कुमार, नसीब कुमार यादव, मुखिया बेचन सहनी, राजू कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।
इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से भर दिया, जहां श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की।
Also Read : एसएसबी ने सीमा पर पकड़ी 300 बोतल नेपाली शराब, तस्कर फरार