Jainagar News : जयनगर के पावर ग्रिड के सामने, ओम डेयरी के पास स्थित न्यू प्रोडजी सेंट्रल स्कूल में छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत, देवधा मध्य के मुखिया मोहम्मद जियाउद्दीन, फैशन प्रिंटिंग हब के संचालक राकेश कुमार, मिथिला पब्लिक स्कूल कमलाबाड़ी के डायरेक्टर लालू कुमार पाल, सर संतोष भारती, अमर कुमार, टीचर मोहम्मद अजीबुल, विकाश कुमार, नवनीत कुमार, मनोज झा, अंजली कुमारी, मधु कुमारी, अर्चना कुमारी, रोशनी कुमारी, आलोक कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
समारोह में वार्षिक परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और रिपोर्ट कार्ड प्रदान किए गए।
विद्यालय का लक्ष्य – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास
इस अवसर पर न्यू प्रोडजी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर, इंजीनियर आनंद कुमार ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास प्रदान करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और हमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।”
विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से लैस शिक्षा प्रणाली लागू की गई है। छात्रों के लिए डांस क्लास, पेंटिंग, ड्राइंग, खेल-कूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ भी कराई जाती हैं ताकि वे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे स्कूल परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
Also Read : 18 April 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा 12 राशियों का शुक्रवार का दिन? पढ़ें 18 April का राशिफल
नए सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक जल्द से जल्द अपने बच्चों का पंजीकरण करा सकते हैं।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट