Madhubani: रामनवमी के पावन अवसर पर जयनगर में आयोजित भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक पर भव्य निःशुल्क लंगर सेवा का आयोजन किया गया।
इस सेवा का उद्घाटन नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी मंडल, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की संयोजिका कामिनी साह, समिति के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, एवं मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत सहित नगर के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अतिथियों और गणमान्य जनों को पारंपरिक मिथिला रीति-रिवाज के अनुसार सम्मानित किया गया। साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले जिले के सभी पत्रकारों और संस्था के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।
लंगर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क जूस, फ्रूटी, मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट एवं शुद्ध पेयजल वितरित किया गया। समिति के अनुसार लगभग चार हजार श्रद्धालुओं ने इस लंगर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सीमित संसाधनों में भी समाज सेवा का जो कार्य कर रही है, वह वास्तव में अनुकरणीय और प्रेरणादायक है। वहीं, जिप सदस्य अंजली मंडल ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए आदर्श बताया।
संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने जानकारी दी कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा विगत 1750 दिनों से नियमित रूप से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर और पुराने नगर पंचायत परिसर में निःशुल्क भोजन सेवा जारी है। साथ ही, संस्था की महिला इकाई द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रक्तरक्षक विंग द्वारा मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना भी उनके सेवा कार्यों का हिस्सा है।
लंगर स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डॉ. रविश बंका एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।
Also Read: सती भरत महाविद्यालय में नामांकन शुल्क को लेकर विवाद: सरकारी आदेशों की उड़ रही धज्जियां
इस मौके पर संस्था से जुड़े कई प्रमुख लोग जैसे डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, उपेंद्र नायक, राकेश मांझी, पूर्व प्रमुख सचिन उर्फ बिक्कु सिंह, गणेश काँस्यकार, परमानन्द ठाकुर, रोमियो नायक, हरेराम चौधरी, सियाराम महतो, संजय महतो, विकास चंद्रा, कमलेश सिंह, मनीष कारक, प्रशांत सुरेका, नवीन साह, प्रथम कुमार, हर्ष महतो, विवेक सूरी, मिथिलेश महतो, आनंद कपरी, सुदीप कुमार साह, आशुतोष नायक, मानव सिंह, पप्पू पुर्वे, संतोष शर्मा, रामजी गुप्ता, अर्जुन साह, दीपक साहनी, श्रवण शर्मा, हिमांशु जायसवाल, सुमित राउत आदि उपस्थित रहे।
वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से कामिनी साह, रानी कुमारी, मुन्नी देवी, रूबी साह, अनीता गुप्ता, निर्मला कुमारी, कुमारी शिल्पा, शगुन कुमारी सहित अन्य सदस्याएँ भी इस सेवा में सक्रिय रहीं।