Haryana News : नूंह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी, आज मेवात(Mewat) विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है और लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, यहां के नुमाइंदे भी लोगों को मात्र झूठे आश्वासन देकर उन्हें बरगलाने का काम कर उनसे वोट बटोरते रहे हैं। उक्त बातें तैयब हुसैन घासेडियां(Tayeb Hussain Ghasedian) ने नूंह के गांव बीमा में एक समर्थन समारोह में बोलते हुए कही।
इस दौरान बीमा गांव के सैकड़ो लोगों ने भाजपा और कांग्रेस छोड़ उन्हें समर्थन देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में तैयब हुसैन घासेडियां(Tayeb Hussain Ghasedian) को विधानसभा में पहुंचने का भरोसा दिलाते हुए उनका सम्मान समारोह किया।
इस दौरान तैयब हुसैन(Tayeb Hussain) ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का जो प्यार और सम्मान उन्हें मिल रहा है उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि जनता के मिल रहे प्यार के चलते वो इस बार विधानसभा में पहुंचकर जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नूंह विधानसभा क्षेत्र के लोग आज विकास कार्य के लिए तरस रहे हैं,
यहां पर बनी सरकारी इमारतों हो या फिर लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाएं आज मेवात में सभी बत्तर हालात से गुजर रहे हैं। तैयब हुसैन ने कहा कि बीमा गांव की सरदारी ने जो आज उन्हें पगड़ी बांधकर जो सम्मान दिया है, उसका वह हमेशा आभारी रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो उन लोगों को सबक सिखाने का काम करें,
जिन्होंने जनता से झूठे वादे कर उन्हें धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत हो या फिर यहां के नुमाइंदे सभी ने झूठे वादे कर मेवात की जनता को वोट बैंक समझा हुआ है, लेकिन उनके विकास के लिए आज तक ऐसे कोई संसाधन यहां पर स्थापित नहीं करवाएं जिससे मेवात के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नूंह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है।
बीस साल की मेहनत लाएगी रंग, नूंह में जनता करेगी बदलाव।
तैयब हुसैन(Tayeb Hussain) ने कहा कि वह पिछले 20 साल से लगातार नूंह विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर मेहनत कर रहे हैं और इस बार क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह बदलाव लाने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विरोधी नेताओं में बौखलाहट देखने को मिल रही हैं और जनता का मिल रहे प्यार को देखते हुए पूरी तरह विरोधियों में मायूसी छाई हुई है। जिससे उनका विधानसभा में जाना इस बार तय माना जा रहा है।
अगर वह विधायक बने तो प्रदेश के अग्रणी जिलों में नूंह जिले को लाकर खड़ा करने का काम करेंगे। इस मौके पर वली मोहम्मद पूर्व जिला पार्षद, ताहिर सरपंच ,इरशाद सरपंच, शकील एडवोकेट ,जान मोहम्मद, खालिद खान ,शाहिद हुसैन, अरशद खान, यूनुस खान, सुलेमान, अलीम ,आशिक, खुर्शीद, इलियास, रईस ,आस मोहम्मद, हाजी नूरुद्दीन ,जय सिंह सैनी, धर्म सिंह ,शेरू खान ,शरीफ, फतेह मोहम्मद, मोबीन, जुबेर ,मौसम खान सहित काफी लोग मौजूद रहे।