Haryana News : नूंह बुधवार को अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय में जिला के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि इनेलो के युवा प्रदेश के नेता अर्जुन चौटाला(Arjun Singh Chautala) पहुंचे। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए युवा चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है एक व्यक्ति से बिना वजह कई आईडी ली जा रही है। आज सरकार के पास कोई विजन नहीं है इसके चलते प्रदेश के हर वर्ग के लोग परेशान हैं। इस दौरान उन्होंने मेवात जिले के युवाओं को आगामी 21 जनवरी को कैथल जिले में होने वाले युवाओं के सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के कौन-कौन से युवा भारी संख्या में पहुंच रहे है है।
उन्होंने कहा कि मेवात पूर्व से इनेलो का गढ़ रहा है उन्हें पूरा भरोसा है मेवात जिले से हजारों की संख्या में युवा इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज विकास के क्षेत्र में लगातार पीछे रहा है आज प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैल रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश ने 9 साल में विकास के लिए कुछ नहीं दिया है भाजपा सिर्फ जनता के साथ झूठे वादे और लोगों को आपस में लड़ने का काम कर रही है।
हाजी सोहराब खान का बढ़ाया मान
इस दौरान युवा इनेलो नेता अर्जुन सिंह चौटाला ने इनेलो के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब खान के घर पहुंच कर उनका मान बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ हाजी सोहराब के खान के घर पर खाना खाया। इस दौरान भी मेवात के काफी मुद्दों पर इनेलो नेता हाजी सोहराब खान (Haji Sohrab Khan)ने अर्जुन सिंह चौटाला से चर्चा की। इस दौरान अर्जुन सिंह चौटाला तावडू क्षेत्र के अलावा नूंह विधानसभा में चल रहे किसानों के धरना स्थल पर भी पहुंचे। हाजी सोहराब खान ने बारीकी से किसानों की समस्याओं को अर्जुन सिंह चौटाला को अवगत कराया। जिस पर अर्जुन सिंह चौटाला ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा किसानों के साथ किसी प्रकार का अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।
लेकिन भाई सरकार से डरने वाले नहीं है समय आने पर सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और हर तरह से मुकाबला किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक हबीबुर रहमान, इनेलो के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी सोहराब खान, जिला अध्यक्ष हाजी सुभान खान सिंगारिया, हलका अध्यक्ष हाजी इब्राहिम खान, सलीम असद घासेड़ा, ओसामा घासेड़ा, जैकम खान चंदेनी, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जावेद मालब, इमरान सरपंच खेड़ी, युवा नेता मजलिस खान, किसान नेता आजाद खान खेड़ी, कायम ठेकेदार दिहाना, एजाज मालब, अबरार मालब, अकबर कोराली, युवा जिला अध्यक्ष इरफान कुरैशी, नासिर दिहाना, नजीर रानीका के अलावा सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।