MGM Hospital Jamshedpur Incident : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital Jamshedpur ) में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. शनिवार देर शाम अस्पताल परिसर में हुए इस हादसे में तीन मरीजों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य घायल हो गये. घायलों को तुरंत इलाज के लिए दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे की खबर मिलते ही झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देर रात मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन और रेस्क्यू टीम से विस्तार से जानकारी ली.इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय बयानबाजी का नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और कार्रवाई का है.
डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और निष्पक्ष जांच के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के मरीजों को नये एमजीएम अस्पताल या अन्य सुरक्षित अस्पतालों में शिफ्ट किया जायेगा.
जमशेदपुर MGM अस्पताल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। भवन का हिस्सा गिरने से हुई त्रासदी बेहद दुखद है। तीन लोगों की मृत्यु हुई है, एक शव की तलाश जारी है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी के निर्देश पर देर रात… pic.twitter.com/f3HKJn0tT7
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 4, 2025
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नये अस्पताल में पानी एवं अन्य सुविधाओं के लिए टाटा कंपनी प्रबंधन से समन्वय स्थापित किया जायेगा. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है.बल्कि पीड़ितों की मदद करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उचित समय पर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.
इस बीच पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं और घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.