Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के पांच मजदूरों के नाइजर में फंसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इसे लेकर JLKM ने सोशल मीडिया X पर हैशटैग कैंपेन चलाने का ऐलान किया है. ये कैंपेन कल X पर चलेगा.
नाइजर में झारखंड के मजदूरों का अपहरण
दरअसल, गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मुंडरो गांव के उत्तम महतो और दोंदलो गांव के संजय महतो, फलजीत महतो, चंद्रिका महतो और राजू महतो हैं. 25 अप्रैल, 2025 को पश्चिम अफ्रीका के नाइजर की राजधानी नियामी से लगभग 115 किलोमीटर दूर स्कोइरा में कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के कार्यस्थल से उनका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। इस पर मिथिला टॉप संवाददाता ने JLKM नेता देवेन्द्र नाथ महतो से बात की.
जेएलकेएम नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने मिथिला टॉप पर अपनी बात रखी
इस दौरान JLKM नेता देवेन्द्र नाथ महतो (JLKM leader Devendra Nath Mahato ) ने कहा कि 10 दिन बीत गये, लेकिन लापता 5 झारखंडी मजदूरों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. यह घटना न केवल इन श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए एक त्रासदी है, बल्कि यह विदेशों में काम करने वाले भारतीयों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है। यह किसी सक्रिय आतंकी संगठन द्वारा कार्यस्थल से अपहरण का मामला है. आतंकियों की सक्रियता बढ़ने का संकेत मिल रहा है. इसलिए झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को एकजुट होकर चट्टानी एकता दिखाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
Also Read : Darbhanga News : आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करें, हम सरकार के साथ हैं – असदुद्दीन ओवैसी
JLKM पार्टी एक्स पर हैशटैग अभियान चलाएगा
उन्होंने कहा कि सामूहिक एकजुटता एवं जागरूकता के लिए मंगलवार यानी 6 मई को ऑनलाइन डिजिटल एक्स अभियान चलाया जायेगा. #झारखंडी_श्रमिकों_को_वापस_लाओ (#bring_back_jharkhandi_workers) हैशटैग का इस्तेमाल किया जाएगा. देवेन्द्र नाथ महतो ने अन्य सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों एवं आम जनता से अधिक से अधिक रीट्वीट कर विश्व मंच पर अपनी आवाज को मजबूत रखने की अपील की है.