Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज 8 मई 2025 को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दिन के 3 बजे से होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सीएम हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की नयी उत्पाद नीति को मंजूरी मिल सकती है. इसके तहत राज्य की खुदरा शराब दुकानों को एक बार फिर निजी हाथों में सौंपने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही राज्य सरकार अपने दो लाख कर्मचारियों और करीब 50 हजार पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता (डीए) दो फीसदी बढ़ाकर राहत देने जा रही है. अगर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास हो गया तो राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा.फिलहाल राज्य 53 फीसदी डीए दे रहा है, जो अब बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. यह फैसला केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया जा रहा है, जिसने अप्रैल में अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था.
इस फैसले से झारखंड राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को खासकर बढ़ती महंगाई के दौर में आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है.