Patna: कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में रविवार को बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जन सुराज की ओर से विधानसभा की दावेदार वंदना कुमारी ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। सभा के दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया।
वंदना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा, “कई लोगों का राशन कार्ड अब तक नहीं बना है और जिनका बना है, उन्हें पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। पेंशन के नाम पर महज 400 रुपये मिलते हैं, वह भी कई लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। ये समस्याएं बीते 20-25 वर्षों से चली आ रही हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने अधिकारों के लिए जागें और आवाज़ उठाएं।”
सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। महिलाओं ने स्थानीय समस्याएं रखते हुए बताया कि क्षेत्र में चैंबर हमेशा जाम रहता है और नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछी तो है, लेकिन पानी हर घर तक नहीं पहुंच पा रहा है।
वंदना कुमारी ने सभा में जन सुराज के विजन को साझा करते हुए कहा कि जब जन सुराज आएगा, तो पांच बड़े बदलाव होंगे – बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर, पलायन पर नियंत्रण, महिलाओं को सस्ता ऋण और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन।
Also Read: Uttar Pradesh News: देश को भगवान बुद्ध के पंचशील मार्ग पर चलने की जरूरत:- राकेश मौर्य
सभा के अंत में ‘जय बिहार’ के नारों के साथ लोगों ने बेहतर बिहार के निर्माण का संकल्प लिया। वंदना कुमारी ने मोहल्ले में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से सीधा संवाद किया और सुंदर बिहार बनाने की अपील की।
इस मौके पर जयरानी देवी, गुंजन कुमारी, सरोजा देवी, रीना देवी, प्रमिला देवी, सोनी कुमारी, कविता देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।