Darbhanga News: देश के युवाओं को दिशा देने और उनके विचारों से जुड़ने के उद्देश्य से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई 2025 को दरभंगा पहुंचने वाले हैं.राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि छात्र समुदाय के लिए प्रेरणा और संवाद का सुनहरा अवसर भी है। कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर छात्रावास, मदारपुर, दरभंगा में होने जा रहा है.
राहुल गांधी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. वहीं, दो हजार छात्रों के साथ 2 घंटे के विशेष संवाद सत्र में राहुल गांधी छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव शादाब अख्तर ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.राहुल गांधी के स्वागत के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर छात्र समुदाय इस संवाद सत्र को लेकर काफी उत्साहित है.
Also Read: Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा ने हॉकी का खिताब जीता…