Nalanda: राजगीर के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जैन तीर्थस्थल नौलखा मंदिर में रविवार और सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर में घुसकर दान पेटियों को तोड़ा और उसमें जमा लाखों रुपये लूट लिए। विरोध करने पर रात्रि प्रहरी सुदल राम पर जानलेवा हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया।
बदमाशों ने गन प्वाइंट पर किया हमला
घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मंदिर में तैनात ऑफिस असिस्टेंट रामबचन उपाध्याय को बदमाशों ने सबसे पहले गन प्वाइंट पर लेते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने चार दान पेटियों में से तीन को तोड़कर नकदी निकाल ली। जब नाइट गार्ड सुदल राम ने विरोध किया तो उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनका अंगूठा कटकर अलग हो गया और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।
बोरी में भरकर ले गए रकम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों की संख्या तीन थी और वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने मंदिर से दान पेटियों की रकम को बोरी में भरकर बाहर निकाला। नाइट गार्ड सुदल राम ने बताया कि दिलीप नामक एक और गार्ड रात में चार लड़कों को मंदिर लेकर आया और उनकी पहचान कराई। कुछ देर बाद जब वही युवक मंदिर से बोरी लेकर बाहर निकले तो गेट खोलने से मना करने पर उन्होंने सुदल राम पर हमला कर दिया।
लाखों की लूट की आशंका
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, दिसंबर से दान पेटियों में जमा राशि को नहीं निकाला गया था। मैनेजर ज्ञानेंद्र पांडे के अनुसार, अनुमान है कि 7 से 8 लाख रुपये की नकदी गुल्लकों में थी, जिसे बदमाश लूटकर फरार हो गए।
पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर परिसर में ठहरे पर्यटकों और कर्मचारियों से पूछताछ की और उनके सामान की तलाशी ली। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Also Read: शिवाजीनगर में नगर निगम की अनदेखी के खिलाफ जनआंदोलन की घोषणा, 27 मई को एमएसयू करेगा प्रदर्शन
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
सुदल राम के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी दान पेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और समय-समय पर दान राशि निकालने की मांग की थी। परंतु मंदिर प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई। सुदल राम पिछले 40 वर्षों से मंदिर में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं।
थाना अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।