Hemlal Murder Case: डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि हेमलाल हत्याकांड में शीघ्र गिरफ्तारी मीडिया और उनकी तत्परता का नतीजा है. उन्होंने बताया कि घटना वाली रात वह 1 बजे जगे हुए थे और उसी वक्त हेमलाल हत्याकांड के घटना स्थल की लाइव तस्वीरें शेयर की गईं. मीडिया ने इसे प्राथमिकता दी जिससे प्रशासन हरकत में आया. विधायक महतो ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूर्वाग्रह के आधार पर कुछ लोगों को फंसा रही है, जबकि असली दोषियों को गिरफ्तार करने की जरूरत है.
उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ से बात कर निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने राज्य की अन्य ऐसी घटनाओं का भी जिक्र किया जिनमें अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में हुई प्रगति का श्रेय मीडिया और खुद को देते हुए महतो ने कहा कि बाहरी अपराधी बोकारो के बारीडीह जंगल को सुरक्षित ठिकाना मानकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो चिंताजनक है.
Also Read: Darbhanga News: पाकिस्तान की सद्बुद्धि के लिए दरभंगा में रामधुन का आयोजन
विधायक ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में इलाके में एक लड़की की हत्या कर दी गई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने पुलिस से सभी मामलों में निष्पक्षता एवं तत्परता से कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि जनता का विश्वास कायम रखा जा सके. विधायक की इस पहल की जनता और सामाजिक संगठनों द्वारा सराहना की जा रही है.