Darbhanga News: दरभंगा में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary ) ने दरभंगा के मेयर से शिष्टाचार मुलाकात की. इस बैठक में दरभंगा शहर से जुड़े विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा नगर निगम की मौजूदा स्थिति, जनसुविधाओं की उपलब्धता, जलजमाव, कचरा प्रबंधन, शहरी विकास, यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी लेते हुए कई ठोस सुझाव भी दिये.
अपने गृह शहर दरभंगा नगर की समस्याओं पर विचार-विमर्श करने तथा शहर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज दप्पा अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी जी नगर महापौर अंजुम आरा जी से मिलने पहुँचीं. @pushpampc13 @tppdarbhanga pic.twitter.com/igQaMZfsDo
— The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) May 21, 2025
मीडिया से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के संन्यास का समय अब आ गया है, उनके चेहरे पर चुनाव लड़ना जनता को गुमराह करने जैसा है, अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. प्लुरल्स पार्टी जन सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और दरभंगा शहर के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पार्टी स्थानीय स्तर पर जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास करेगी.