Katihar News: कटिहार के मां जानकी धाम में विकास और समुचित व्यवस्था को लेकर एक नई पहल की गई है. धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी के तत्वाधान में 21 विशेष परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई, जिसके संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्षों का मनोनयन किया गया। ये परियोजनाएं तीर्थयात्रा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता, सेवा, सम्मान, युवा सशक्तिकरण, छात्र कल्याण, सामाजिक उत्थान, खेल, साहित्य, संस्कृति, रसोई, पुनर्वास और मीडिया जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करती हैं।
प्रत्येक परियोजना का उद्देश्य माँ जानकी धाम को एक आदर्श एवं आत्मनिर्भर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है। सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को पारंपरिक तरीके से माला पहनाकर सम्मानित किया गया और यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे 17 सितंबर को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा सह शिला पूजा समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाएंगे.
इस अवसर पर आयोजित विशेष बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. आयोजन में अनुशासन, समर्पण एवं जनसहयोग की भावना स्पष्ट दिखाई दी। जो मां जानकी धाम के भविष्य की दिशा को और मजबूत करता है। आपको बता दें कि कटिहार तेरा तुझको अर्पण के तत्वावधान में मां शबरी सेवा समिति और लव कुश सेना बाघमारा और हसवर मनिहारी में मां जानकी धाम अखाड़ा सह तीर्थ स्थल की स्थापना का प्रस्ताव दे रही है.जिसके लिए नौ एकड़ जमीन उपलब्ध हो गयी है.
Also Read: Darbhanga News: नीतीश कुमार का रिटायरमेंट का समय आ गया हैं – पुष्पम प्रिया चौधरी