Gumla News: गुरुवार की शाम पांच बजे रायडीह प्रखंड के हीरादह धाम मंदिर से राधा कृष्ण की प्रतिष्ठित मूर्ति चोरी हो गयी है. स्थानीय लोगों ने सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. चोरी की घटना का पता तब चला जब हीरादह धाम मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्र द्वारा दोपहर 12 बजे राजभोग चढ़ाने के बाद मंदिर का गेट बंद कर दिया गया.
शाम चार बजे जब प्रसाद के लिए मंदिर का पट खोला गया तो वहां राधा कृष्ण की मूर्ति नहीं थी. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी हीरा दह धाम समिति के पदाधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. मामले को लेकर थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को सिर पर मूर्ति का कपड़ा बांधते हुए देखा था. संभावना है कि कोई सिरफिरा व्यक्ति मूर्ति ले गया होगा। हालांकि ग्रामीण और पुलिस मूर्ति ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Supaul News: शादी के 3 दिन बाद सास ने बहू का स्कूल में करवाया नामांकन, इलाके में चर्चा का विषय