Nalanda News: नालंदा में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मामला बेन थाना क्षेत्र के मादी गांव का है. मृतक की पहचान स्वर्गीय जग्गू जमादार के 65 वर्षीय पुत्र शिव जमादार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र छोटू ने बताया कि गुरुवार की शाम पिता शराब पीकर घर आये थे. इसके बाद सदन में जो कहा सुनी हुई. इसके बाद वह दोबारा शराब पीने के लिए घर से निकला। देर शाम जब वह लौटा तो उससे खाना खाने के लिए कहा गया.
लेकिन वह बिना खाना खाए ही अपने कमरे में सोने चला गया. नालंदा में सुबह जब परिवार के लोग पिता को जगाने गये तो वह जमीन पर बेहोश पड़े थे. जब उसकी नब्ज टटोली तो वह मर चुका था। सिर के पीछे चोट का निशान है.
Also Read: Supaul News: शादी के 3 दिन बाद सास ने बहू का स्कूल में करवाया नामांकन, इलाके में चर्चा का विषय
नालंदा से संजीव कुमार की रिपोर्ट