Madhubani News: मधुबनी जिले के जयनगर अंचल में पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार मंडल को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक वह एक जमीन के दाखिल-खारिज के मामले में रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसमें से तीन लाख रुपये वह अपने आवास के पास लेते हुए पकड़ा गया. यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने डीएसपी सुजीत सागर के नेतृत्व में की. गिरफ्तारी के बाद अजय मंडल को पटना ले जाया गया. घटना के बाद जयनगर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
Also Read: Latehar News: JJMP सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मुठभेड़ में ढ़ेर
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट