NITI Aayog meeting: राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ मुख्यमंत्री सोरेन से उनका हालचाल पूछा, बल्कि झारखंड की मौजूदा स्थिति और विकास कार्यों की भी जानकारी ली.
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुआ।@NITIAayog pic.twitter.com/n4MNZzRvix
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 24, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने झारखंड में चल रही योजनाओं और विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और राज्य के समग्र विकास में केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया.नीति आयोग की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री के समक्ष झारखंड से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे और राज्य की प्राथमिकताओं को भी रखा.