WhatsApp Group
Join Now
Madhubani News: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले बिहार क्षेत्रीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मधुबनी शाखा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विहार प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सराफ एवं प्रांतीय जोनल प्रमुख मीना केजरीवाल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। अतिथियों का स्वागत मधुबनी के पारंपरिक पाग, दुपट्टा और तुलसी गमले से किया गया.
मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सराफ ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं समाज कल्याण है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने आज राजस्थानी फिल्म ‘मोटी सेठानी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली निभाने वाली शंकर चौक स्थित निवासी आशीष बूबना की पुत्री अनन्या बूबना को मिथिला के पाग, दोपट्टा और मोमन्टो से सम्मानित किया। ये हमारे पूरे मारवाड़ी समाज के लिए गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी शाखा की अध्यक्ष मंजू बूबना, कोषाध्यक्ष डॉली सर्राफ, सदस्य नीलम बैरोलिया, सरोज सर्राफ, मंजू मुरारका, नमिता गोयनका, रीना अग्रवाल, दीप्ति खण्डेलवाल, अनुराधा अग्रवाल, आशा बूबना और सचिव प्रीति बैरोलिया शामिल हुई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट