Patna News: दिल्ली में एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक हो रही है. जिसमें बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी कल यानी 24 मई को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में बैठक को लेकर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह बैठक दिल्ली में हो रही है, मुझे यकीन है कि अच्छी होगी और यह एक सामान्य बैठक है.
देश और देशहित के लिए ये मुलाकात होती रहती है. सभी एनडीए के नेता हैं. वे आपस में बैठ रहे हैं, बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं, यही एनडीए की खूबसूरती है. कांग्रेस में क्या खराबी है? हम बैठक करते हैं तो भी कांग्रेस परेशान हो जाती है, जब भी हम कुछ करते हैं तो कांग्रेस पार्टी परेशान होने लगती है. कांग्रेस को सिर्फ परेशान होने की आदत हो गई है.
लालू के बेटे कब क्या बन जाते हैं, ये उन्हें भी समझ नहीं आता- मंत्री जीवेश मिश्रा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के मुद्दे पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Jibesh Mishra) ने कहा कि मुझे नहीं पता, तेज प्रताप यादव कभी चमत्कारी बाबा बन जाते हैं, कभी प्रेमी बन जाते हैं तो कभी साधु बन जाते हैं. वह अद्भुत है, वह पृथ्वी पर चमत्कारी मनुष्य का नायक है, वह कुछ भी कर सकता है। उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए. वह बड़ा बेटा है. उस परिवार की अपेक्षाओं का ख्याल रखना चाहिए. उसके घरवाले उसे इस नाटक में फंसाये रखना चाहते हैं. उन्होंने तेज प्रताप यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें ये सब ड्रामा छोड़कर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए.
Also Read: Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में आवाजाही में परेशानी!