Madhubani News: एमएनएल फाउंडेशन एवं गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के तत्वावधान में रविवार को जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट बसवरिया स्थित विवाह भवन में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्र प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष अचेंद्र सिसौदिया और संचालन कैलाश यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के चेयरमैन रविंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि विजय मार्शल, निशांत शेखर, दानिश इकबाल, सरोज राम, हीरा राम, मनोज सिंह एवं बिट्टू कुमारी समेत अन्य अतिथियों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से पहुंचे कुल एक सौ छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जहां सभी आगत अतिथियों को फाउंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले सहित पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज खासकर महादलित परिवार के बच्चे शिक्षा से दूर हैं. इसका मुख्य कारण आर्थिक संकट है. इन सबको ध्यान में रखते हुए हर बच्चे को उच्च शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।