Darbhanga News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में देश के वीर जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया. इस अवसर पर 6 कीर्ति और 33 शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) पुरस्कार प्रदान किये गये। दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के योगियारा गांव के विक्रांत कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. यह वीरता श्रेणी का चौथा रैंक पुरस्कार है। यह सम्मान उन्हें उनके अद्भुत साहस, वीरता, अनुकरणीय नेतृत्व और कर्तव्य परायणता के लिए मिला।
विक्रांत कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडेंट हैं। 2 अप्रैल 2023 को झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन में विक्रांत को IED क्लीयरेंस की जिम्मेदारी दी गई थी. लगातार विस्फोटक खतरे के बीच वह अपनी टीम के साथ नक्सलियों के काफी करीब पहुंचे और पांच नक्सलियों को मार गिराया. कई नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण. एक घायल नक्सली नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. इस ऑपरेशन में आधुनिक हथियार भी बरामद हुए.
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के योगियारा गांव के विक्रांत कुमार को राष्ट्रपति से शौर्य चक्र मिला है. यह सम्मान न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे दरभंगा और बिहार के लिए गौरव की बात है. मंत्री ने कहा कि जब विक्रांत गांव लौटेंगे तो वह खुद जाकर उनका सम्मान करेंगे.
Also Read: प्रजापति समाज की हुंकार रैली: हक और हिस्सेदारी की बुलंद आवाज
विक्रांत के छोटे भाई निशांत ने कहा कि पूरे परिवार को गर्व है. राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होना बड़ी बात है. गांव के युवाओं में उत्साह है. वह भाई से प्रेरणा ले रहे हैं. अब गांव के अन्य युवा भी देश सेवा के लिए आगे आना चाहते हैं।