Darbhanga News: दरभंगा जिला चुनाव समिति द्वारा मिर्जा हयात बेग स्थित वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू के आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें चुनाव समिति द्वारा बताया गया कि 2025-26 के लिए दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी की कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में जानकारी दी गई.
अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी, जावेद अनवर, डब्बू खान, नफीसुल हक रिंकू, इकबाल हसन रिशु ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जायेगा. जिसमें अखड़िया व जिला मुहर्रम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सचिव, पिछले वर्ष 2024 के लाइसेंस धारक अपने-अपने मत का प्रयोग कर पदाधिकारियों का चयन करेंगे. दिनांक 01/06/2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा
मतदाता सूची पर दावा/आपत्ति दिनांक 03/06/2025 तक किया जा सकता है। एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05/06/2025 को किया जाएगा। नामांकन शुल्क अध्यक्ष,सचिव, और कोषाध्यक्ष पद के लिए 5,100 रुपए तथा उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद के लिए 3,100 रुपए रखा गया है।
सभी पद के लिए एक प्रस्तावक और एक समर्थक का होना अनिवार्य है, जो नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने अखाड़े के लाइसेंस, आधार कार्ड और 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित रहकर अपना हस्ताक्षर बनाएंगे। कोई भी प्रत्याशी केवल एक पद के लिए ही नामांकन दाखिल कर सकेगा. अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी निर्वाची पदाधिकारी होंगे. जबकि जावेद अनवर, नफीसुल हक रिंकू उप निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
नामांकन दिनांक 10/06/2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट अम्बर इमाम हाशमी के आवासीय कार्यालय में होगा। इसी दिन दोपहर दो बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 11/06/2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 11/06/2025 को दोपहर 2 बजे प्रकाशित की जाएगी। दिनांक 15/06/2025 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा।
वोटों की गिनती 15/06/2055 को शाम 4 बजे से की जाएगी. वोटों की गिनती पूरी होने के तुरंत बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. किसी भी प्रत्याशी के रक्त संबंधी वाले व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। सभी उम्मीदवार एक पोलिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया की सारी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी जायेगी और उनकी मदद से उनकी देखरेख में निष्पक्ष मतदान कराया जायेगा.
यह चुनाव भी एक साल के लिए ही कराया जाएगा और एक उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिए ही नामांकन कर सकेगा. दो दिनों के अंदर इकबाल हसन रिशु की अध्यक्षता में बायलॉज कमेटी का गठन कर दिया जायेगा जो एक माह के अंदर बायलॉज का खाका पेश करेगी और अगला चुनाव संतुलन के आधार पर होगा. उन्होंने यह भी बताया कि 25 सदस्यीय चुनाव उपसमिति का गठन किया जायेगा.
Also Read: Madhubani News: रहिका में मिथिला की अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन
यह चुनाव दरभंगा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम आयोजित करने और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए हो रहा है. दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी के लिए एक लीगल सेल का गठन किया जायेगा, जिसमें पांच अधिवक्ता शामिल होंगे.