Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में ग्राहकों और होटल स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद तब शुरू हुआ जब ग्राहक ने मटन बिरयानी का ऑर्डर दिया. लेकिन ग्राहक का आरोप है कि होटल मालिक ने मटन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोस दी. इनकी शिकायत करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया. ग्राहक ने जब इसकी शिकायत मब्बी थाने में की तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो रोड स्थित स्पार्की में ग्राहक मो. राशिद अपने रिश्तेदारों के साथ होटल में मटन बिरयानी खाने गया था. लेकिन टेबल पर उन्हें जो बिरयानी दी गई वह बीफ बिरयानी निकली. जिसके बाद उन्होंने बिना खाना खाए ही खाने का बिल चुका दिया और इसकी शिकायत होटल स्टाफ से की. जिस पर होटल स्टाफ ने ग्राहक के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. ग्राहक राशिद की ओर से होटल स्टाफ सद्दाम, दानिश फरीद, शोएब खान, जिशान, तुफैल खान समेत करीब दो दर्जन अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. उधर, होटल कर्मी मो. तुफैल ने भी मो. राशिद और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, खाने के विवाद को लेकर होटल में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. लेकिन होटल मालिक के दबदबे के कारण न तो लोग कुछ बोल पा रहे हैं. न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी तो हकीकत साफ हो जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो रोड स्थित स्पार्की में ग्राहक व होटल कर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. घटना का कारण जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Jharkhand Covid Alert: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द