Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम में हुई अनियमितता और धांधली का मामला अब राजभवन तक पहुंच गया है। बुधवार को ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट की और परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से जुड़े प्रमाण सौंपे।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि इस परीक्षा में पारदर्शिता का घोर उल्लंघन हुआ है। श्री महतो ने दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ की प्रबल संभावना है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 के तहत कोटिवार आरक्षण के उल्लंघन, विज्ञापन की शर्त संख्या 3(ग) तथा झारखंड गजट संख्या-762 के तहत परीक्षा नियमावली 2023 के नियम 19(ख) की अनदेखी की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया।
छात्र प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मांग की कि आयोग द्वारा जारी परिणाम के साथ सभी वर्गों का कट-ऑफ अंक सार्वजनिक किया जाए, कोटिवार प्राप्तांक प्रकाशित किया जाए, उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण इच्छुक छात्रों को शीघ्र कराया जाए तथा मार्कशीट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले में आयोग से जवाब तलब करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के सिद्धांतों के अनुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र नाथ महतो के साथ आशीष कुमार, योगेश चंद्र भारती, अमित कुमार, बिरसा उरांव और तीर्थ कुमार शामिल थे। सभी ने एक स्वर में जेपीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
Also read: JMM NEWS: JMM के ये नेता मीडिया के सामने रखेंगे अपनी बात, पार्टी ने जारी की लिस्ट
इस मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राज्यपाल के हस्तक्षेप से छात्रों की शिकायतों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे और जेपीएससी की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों का जवाब मिल सकेगा।