Bihar Domicile: बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है. इस मुद्दे को लेकर बिहार छात्र संघ ने 5 जून को पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने का ऐलान किया है. बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने दरभंगा में प्रदर्शन किया गया। वही पटना में 5 जून को आंदोलन को विशाल बनाने को लेकर दरभंगा के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में दरभंगा में छात्रों के बीच संपर्क अभियान चलाया गया.
इस दौरान दिलीप कुमार ने राज्य सरकार से बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की मांग करते हुए कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी छात्रों का होना चाहिए। बिहार के लोग वोट करें और बाहरी लोगों को नौकरी मिले, यह अब नहीं चलेगा।
डोमिसाइल के लिए छात्रों का दरभंगा मे आंदोलन, 5 जून को पटना आने का आह्वानhttps://t.co/qzbgnk7ROw pic.twitter.com/Cs5A1cadcP
— Dileep kumar – Student Leader (@DileepY51270176) May 28, 2025
वही दिलीप कुमार ने मीडिया से कहा कि कुछ राज्यों में डोमिसाइल सीधे तौर पर लागू है, जिससे बिहार के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है. कुछ राज्यों में परीक्षा प्रक्रिया और पाठ्यक्रम ऐसा बनाया गया है. जिससे उस राज्य के अभ्यर्थियों को उस राज्य से संबंधित अधिक प्रश्न पूछने का लाभ मिलता है।
आगे दिलीप कुमार ने कहा की बिहार में बीपीएससी टीआरई (शिक्षक भर्ती) में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए और बीपीएससी सिविल सेवा, इंस्पेक्टर, सिपाही, बीएसएससी समेत बिहार की अन्य सभी सरकारी नौकरियों में 90 प्रतिशत डोमिसाइल सीधे लागू किया जाए। बिहार की आबादी भी अधिक है और यहां कल-कारखाने भी नहीं हैं. रोज़गार का सबसे बड़ा स्रोत सरकारी नौकरियाँ हैं।
Also Read: Delhi News: अब इस पोर्टल पर भरे जाएंगे यूपीएससी परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म, आयोग ने किया लॉन्च
वही इस संपर्क अभियान में मनीषा, सबरुन खातून, प्रियंका, कल्पना, ज्योति, पूजा, प्रीति, अर्चना, संतोष, आशुतोष, अविनाश, दीपक, रिशु, सलमान, गुड्डु, रोहित, रजनीश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा गुरुवार को भी संपर्क अभियान जारी रहेगा.