Muzaffarpur News: महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज मैदान पठानटोली, चांदनी चौक, मुजफ्फरपुर में ‘भाईचारा बनाओ-अधिकार बचाओ’ महरौली के भव्य कार्यक्रम में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद मुजफ्फरपुर पहुंचे। सुबह 10 बजे से ही लोग मौके पर पहुंचने लगे। जबकि बैठक का औपचारिक उद्घाटन 11 बजे हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमीर-ए-शरिया हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहब ने सामाजिक एकता और भाईचारे की जरूरत पर बल दिया. वहीं, आजाद समाज पार्टी के सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने समाज में समानता, न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता जौहर आजाद और प्रदेश प्रवक्ता जावेद अख्तर गुड्डु ने किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें हर वर्ग के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा एवं संवैधानिक अधिकारों के प्रति जन जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।