Madhunbani: मधुबनी जिले के जयनगर निवासी और माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक संस्था के सक्रिय सदस्य अजय सिंह ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपना पाँचवाँ रक्तदान किया। इस बार उन्होंने पटना स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती एक गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए अपना कीमती रक्तदान किया।
मरीज की स्थिति गंभीर थी और उसे तत्काल ऑपरेशन के लिए खून की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल में तत्काल कोई डोनर उपलब्ध नहीं हो सका। जैसे ही इस संकट की जानकारी संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत को मिली, उन्होंने बिना देर किए अजय सिंह से संपर्क कर पटना में रक्तदान करने का आग्रह किया।
अजय सिंह ने सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए तुरंत अस्पताल पहुँचकर समय पर रक्तदान किया, जिससे मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संभव हो पाया।
बता दें कि माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक संस्था अब तक लगभग 900 यूनिट रक्त जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करा चुकी है, जो कि समाज सेवा का एक उल्लेखनीय उदाहरण है। संस्था के संयोजक अमित राउत स्वयं कई बार रक्तदान कर चुके हैं और लगातार युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर बासोपट्टी के पत्रकार प्रवीण ठाकुर ने कहा, “अमित राउत और उनकी पूरी टीम आज जिलेवासियों के लिए आशा की किरण बन चुकी है। वे हर समय जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहते हैं, जो वाकई प्रशंसा के पात्र हैं।”
रक्तदान के बाद अजय सिंह ने कहा, “रक्तदान एक महान कार्य है। हमारे द्वारा किया गया एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। जब भी मौका मिले, तो हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
Also Read: Gumla News: घाटो बगीचा में 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि यही मरीज पहले मधुबनी-रहिका मार्ग स्थित डॉ. एन.के. यादव के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती था, जहाँ रक्त की आपूर्ति कार्ड के माध्यम से की गई थी।
माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक संस्था द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देता है और यह दिखाता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।