JAC 12th Toppers: बोकारो जिले के तुपरा पंचायत अंतर्गत केलिया डाबर गांव के किसान परिवार से आने वाले जगन्नाथ सिंह चौधरी ने झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (साइंस स्ट्रीम) में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. चास स्थित वी.के. मजदूर इंटर कॉलेज के छात्र जगन्नाथ ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार को दिया है।
जगन्नाथ के पिता रामशंकर सिंह चौधरी एक साधारण किसान हैं और परिवार की आजीविका खेती पर निर्भर है। उनकी मां सुलोचना देवी एक गृहिणी हैं। संयुक्त परिवार में दो बहनें – लक्ष्मी कुमारी और हीरा कुमारी भी पढ़ रही हैं और सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रही हैं। जगन्नाथ ने बताया कि वह हर दिन नियमित रूप से 6-7 घंटे पढ़ाई करता था. पढ़ाई के लिए चास में एक कमरे में रहता था. ट्यूशन टीचर विक्रम सर से मैथ्स की तैयारी की और एस कुमार सर से केमिस्ट्री की पढ़ाई की।उन्होंने “फिजिक्स वाला” प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन फिजिक्स की पढ़ाई की। उन्होंने इन सभी शिक्षकों को भी अपनी सफलता में भागीदार बताया.
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. लोग घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, जगन्नाथ की सफलता गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. उनका सपना एसएससी के जरिए सरकारी नौकरी हासिल कर देश की सेवा में योगदान देना है।
वही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दिए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखें झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं)-कॉमर्स और साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आगे उन्होंने ने लिखा सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ, जोहार करता हूँ।
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं)-कॉमर्स और साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ, जोहार…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 31, 2025
Also Read: Madhubani News: बासोपट्टी के दामू पंचायत के महादलित टोल में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन