Darbhanga Deputy Mayor: दरभंगा नगर निगम की डिप्टी मेयर नाजिया हसन के विवादित पोस्ट पर भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने निगम कार्यालय परिसर में पुतला फूंक कर हंगामा किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन के सदस्यों ने डिप्टी मेयर के कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की और निगम कार्यालय में लोगों को बंधक बना लिया, नाजिया हसन ने सोशल मीडिया पर आरएसएस की तुलना पाकिस्तान से की थी, नाजिया ने लिखा था
“हम अपने हिंदू भाइयों से उतना ही प्यार करते हैं जितना हम अपने मुस्लिम भाइयों से करते हैं, हम पाकिस्तान से उतनी ही नफरत करते हैं जितनी हम #RSS से करते हैं क्योंकि दोनों 2 राष्ट्र सिद्धांत के समर्थक हैं।” सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार और वरीय अधिकारी दल बल के साथ नगर निगम पहुंचे, हिंदू संगठन डिप्टी मेयर से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद नाजिया हसन ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी, प्रशासन ने अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की.
Also Read: JAC 12th Toppers: बोकारो के जगन्नाथ सिंह चौधरी बने जिला टॉपर, झारखंड में मिला तीसरा स्थान