Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर शनिवार की दोपहर से अचानक तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कटरा प्रखंड के लोगों पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. दो दर्जन गांवों के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या आवागमन की है। आजादी के 77 साल बाद भी दो दर्जन गांवों के लोगों को कटरा प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए मात्र एक पीपा पुल ही सहारा है और अगर बागमती नदी का जलस्तर इसी तरह तेजी से बढ़ता रहा.
तो क्या यह आम लोगों के लिए है या फिर पीपा पुल बंद हो जायेगा, जिसके बाद दो दर्जन गांवों के लोगों को कटरा प्रखंड कार्यालय पहुंचने के लिए करीब 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे से कुछ ही घंटों में कटरा स्थित बागमती नदी के जलस्तर में तीन से चार फीट की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद बागमती नदी के किनारे बसे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
वहीं लोगों ने बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी किनारे बसे कई गांवों के लोगों को अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं एक तरफ जहां लोगों को अपने घरों की चिंता सता रही है. दूसरी ओर, किसानों को अपने मवेशियों के चारे की चिंता सताने लगती है और उनकी सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें भी इस जल वृद्धि के कारण नष्ट हो जाती हैं.
वहीं लोगों ने बताया कि अगर इसी तरह से बागमती नदी का जलस्तर बढ़ता गया तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या आवागमन की होगी क्योंकि दो दर्जन गांवों के आवागमन का एकमात्र सहारा पीपा पुल ही है और अगर बागमती नदी का जलस्तर और बढ़ता है. तब यह पीपा पुल बंद हो जायेगा और हमें कटरा प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने के लिए लगभग 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.वहीं मामले में एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है और संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
Also Read: Jehanabad News: जहानाबाद के एरकी पावर ग्रिड के समीप दर्दनाक सड़क हादसा