Bokaro News: चास अनुमंडल कार्यालय का नया भवन बनकर तैयार होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी को उम्मीद थी कि अब सरकारी कामकाज आधुनिक एवं सुविधाजनक माहौल में होगा. लेकिन जनता की ये उम्मीदें जल्द ही निराशा में बदल गईं. शनिवार को निबंधन कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लेकिन दुख की बात यह थी कि इतनी भव्य इमारत में न तो बैठने की उचित व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी की। दूर-दराज से आए लोग घंटों कतार में खड़े रहे और जब थक गए तो जमीन पर बैठने को मजबूर हुए.
एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि इमारत बहुत बड़ी और खूबसूरत है, लेकिन आम लोगों के लिए यहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं. वहां न कुर्सियां हैं, न पीने का पानी और चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. कई लोगों ने कहा कि नया भवन सिर्फ दिखावे के लिए है, अंदर की स्थिति पहले से भी बदतर हो गयी है.
इस मसले पर जब चास अनुमंडल कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी सौरभ वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बैठने की उचित व्यवस्था कर दी जायेगी. अतिरिक्त कुर्सियां मंगवाई जा रही हैं और पेयजल सुविधाओं पर भी काम चल रहा है.
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में तेज आंधी से गिरी दीवार, महिला दबकर गंभीर रूप से घायल